स्वीट कॉर्न मैगी रेसिपी घर पर केवल 10 मिनट मे Best Sweet Corn Maggi Recipe

Share This Recipe

Best Sweet Corn Maggi Recipe | स्वीट कॉर्न मैगी रेसिपी घर पर (केवल 10 मिनट में ) दोस्तों आज हम बनाएंगे स्वीट कॉर्न मैगी,मैगी सभी को बहुत पसंद आती हैं | मैगी को हेल्थी बनाने के लिए हम स्वीट कॉर्न का प्रयोग करेंगे | स्वीट कॉर्न बहुत ही पौष्टिक होते हैं | स्वीट कॉर्न मैगी केवल 10 मिनट में तैयार हो जाती हैं | जब भी आपका मैगी खाने का मन करे आप स्वीट कॉर्न मैगी को जरूर ट्राइ करे आप भी इसका जायका भूल नहीं पाएंगे | (Read This Recipe In English )

Table of Contents

स्वीट कॉर्न मैगी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

  • 1 pc मैगी (छोटा पैकेट)
  • 12 cup स्वीट कॉर्न
  • 1 teaspoon मक्खन (मक्खन की मात्रा आप घटा बढ़ा भी सकते हैं)
  • 2 cups पानी
  • नमक (स्वादानुसार)

स्वीट कॉर्न मैगी बनाने के लिए तैयारी

  1. सबसे पहले मैगी को प्लेट में निकाल लीजिए और मैगी मसाला खोल लीजिए |
  2. स्वीट कॉर्न को उबाल लीजिए |

स्वीट कॉर्न मैगी बनाने की विधि स्टेप बाय स्टेप

सबसे पहले  गैस को ऑन करे और कढ़ाई रखे | अब कढ़ाई में मक्खन डाल दीजिए 

फिर उबले हुए स्वीट कॉर्न पानी सहित डाल दीजिए क्योंकि स्वीट कॉर्न के पोषक  तत्व पानी में आ जाते हैं | अब बाकी का पानी भी डाल दीजिए | 

अब मैगी मसाला डाल दीजिए और अच्छे से मिक्स कर दीजिए | 

अब मैगी डाल दीजिए | और बॉइल होने दीजिए |

गरमा गरम स्वादिष्ट और हेल्थी स्वीट कॉर्न मैगी तैयार हैं | आनंद लीजिए |

स्वीट कॉर्न मैगी बनाने के लिए प्रो टिप्स

खिली खिली मैगी बनाने के लिए ज्यादा पानी न डाले |

मैगी को हेल्थी बनाने के लिए स्वीट कॉर्न का प्रयोग करे | (Read This Recipe In English )

आप हमारी ये रेसिपी भी ट्राइ कर सकते हैं

वेजिटेबल मंचुरियन रेसिपी Vegetable Manchurian Recipe

स्ट्रीट स्टाइल वेज चाउमीन रेसिपी हिन्दी में

शकरकंदी चाट रेसिपी | Best Shakarkandi Chaat Recipe In Hindi in 15 minutes

हरे प्याज का पराठा रेसिपी हिन्दी में | Spring Onion Paratha Recipe In Hindi

स्वीट कॉर्न मैगी रेसिपी कार्ड

स्वीट कॉर्न मैगी रेसिपी

स्वीट कॉर्न मैगी रेसिपी
0 Add to Favorites
5 from 1 vote

Best Sweet Corn Maggi Recipe | स्वीट कॉर्न मैगी रेसिपी हिन्दी में ( केवल 10 मिनट में )

Difficulty: Beginner Prep Time 4 mins Cook Time 5 mins Total Time 9 mins
Servings: 2
Best Season: Suitable throughout the year

स्वीट कॉर्न मैगी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

स्वीट कॉर्न मैगी बनाने के लिए तैयारी

Video
Off On
  1. सबसे पहले मैगी को प्लेट में निकाल ले और मैगी मसाला खोल ले 

  2. स्वीट कॉर्न को उबाल ले 

स्वीट कॉर्न मैगी बनाने की विधि स्टेप बाय स्टेप

  1. सबसे पहले  गैस को ऑन करे और कढ़ाई रखे | अब कढ़ाई में मक्खन डाल दीजिए 

  2. फिर उबले हुए स्वीट कॉर्न पानी सहित डाल दीजिए क्योंकि स्वीट कॉर्न के पोषक  तत्व पानी में आ जाते हैं | अब बाकी का पानी भी डाल दीजिए | 

  3. अब मैगी मसाला डाल दीजिए और अच्छे से मिक्स कर दीजिए | 

  4. अब मैगी डाल दीजिए | और बॉइल होने दीजिए |

  5. गरमा गरम स्वादिष्ट और हेल्थी स्वीट कॉर्न मैगी तैयार हैं | आनंद लीजिए |

Note

  1. खिली खिली मैगी बनाने के लिए पानी ज्यादा न डाले |
  2. मैगी को हेल्थी बनाने के लिए स्वीट कॉर्न का प्रयोग करे | 
Keywords: sweet corn maggi, sweet corn, maggi,

स्वीट कॉर्न मैगी रेसिपी कैसे बनाते हैं ?

स्वीट कॉर्न मैगी रेसिपी आप हमारी ऊपर लिखी रेसिपी पढ़कर बना सकते हैं |

स्वीट कॉर्न मैगी रेसिपी खाने में कैसी लगती है ?

स्वीट कॉर्न मैगी रेसिपी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती हैं , और पौष्टिक भी होती हैं |

स्वीट कॉर्न मैगी को बनने में कितना समय लगता हैं ?

स्वीट कॉर्न मैगी को बनने में केवल 10 मिनट लगते हैं |

स्वीट कॉर्न मैगी को टैस्टी कैसे बना सकते हैं ?

स्वीट कॉर्न मैगी में थोड़ा सा बटर डालकर टैस्टी बना सकते हैं |

स्वीट कॉर्न मैगी रेसिपी को खिला खिला कैसे बनाते हैं ?

स्वीट कॉर्न मैगी रेसिपी को खिला खिला बनाने के लिए पानी ज्यादा न डाले |

Recipes in English

Share This Recipe

17 thoughts on “स्वीट कॉर्न मैगी रेसिपी घर पर केवल 10 मिनट मे Best Sweet Corn Maggi Recipe”

Leave a Comment