स्ट्रीट स्टाइल वेज चाउमीन रेसिपी हिन्दी में
हैलो दोस्तों आज हम बनाएंगे स्ट्रीट स्टाइल चाउमीन रेसिपी , चाउमीन एक पॉपुलर स्ट्रीट फूड में से एक हैं , जिसे पूरी दुनिया में बच्चे हो या बड़े सभी पसंद करते हैं , अलग अलग लोकप्रिय होने की वजह से चाउमीन को अलग अलग तरीकों से बनाया जाता हैं | यहाँ हम आपको झटपट बनने वाली वेज स्ट्रीट स्टाइल चाउमीन की रेसिपी बता रहे हैं | वेज स्ट्रीट स्टाइल चाउमीन रेसिपी को हेल्थी बनाने के लिए इसमें बहुत सारी सब्जियां डाली जाती हैं , वेज स्ट्रीट स्टाइल चाउमीन रेसिपी को घर पर केवल 30 मिनट में तैयार कर सकते हैं | इसे स्नैक्स के रूप में सर्व किया जाता हैं | तो आइए बनाते हैं वेज स्ट्रीट स्टाइल चाउमीन रेसिपी ..
स्ट्रीट स्टाइल वेज चाउमीन रेसिपी
स्ट्रीट स्टाइल वेज चाउमीन रेसिपी बनाने की आवश्यक सामग्री
स्ट्रीट स्टाइल वेज चाउमीन रेसिपी बनाने की तैयारी
-
सबसे पहले चाउमीन को प्लेट में निकाल लीजिए ,और एक बड़े बर्तन में पानी डाल लीजिए |
-
प्याज ,पत्तागोभी ,शिमला मिर्च और गाजर को अच्छे से धो कर लंबा लंबा पतला पतला काट लीजिए , और अदरक लहसुन हरी मिर्च को बारीक बारीक काट लीजिए |
स्ट्रीट स्टाइल वेज चाउमीन रेसिपी स्टेप बाय स्टेप
-
एक बड़े बर्तन में पानी को उबलने के लिए रख दीजिए ,जैसे ही पानी गरम हो जाए उसमें 1/2 छोटा चम्मच नमक और 1 छोटा चम्मच कुकिंग ऑइल डाल दीजिए |
-
पानी में उबाल आने दीजिए , जैसे ही पानी में उबाल आने लगे उसमें चाउमीन डाल दीजिए , एक फोर्क की मदद से चाउमीन के लच्छे खोल दीजिए , इससे चाउमीन खिली खिली बनती हैं |
-
मीडीअम फ्लैम पर चाउमीन को उबलने दीजिए , चाउमीन उबल गई है, आप चाउमीन को खा कर भी चेक कर सकते हैं , अब चाउमीन को stainer में निकाल लीजिए और पानी में धो लीजिए , पानी में धोने से चाउमीन का कुकिंग प्रोसेस वही रुक जाता हैं ,और चाउमीन खिली खिली बनती हैं | अब चाउमीन को बड़े थाल में फैला दीजिए ताकि यह आपस में चिपके नहीं और खिली खिली बने |
-
-
अब गैस पर एक कढ़ाई रखिए कढ़ाई में कुकिंग ऑइल डाल दीजिए , ऑइल को गरम होने दीजिए , अब इसमे बारीक कटा हुआ अदरक लहसुन और हरी मिर्च डाल दीजिए , कुछ सेकंड के लिए अदरक लहसुन और हरी मिर्च को पका लीजिए ताकि इनका कच्चा पन चला जाए |
-
अब इसमें लंबा कटा हुआ प्याज डाल दीजिए , और प्याज को भून लीजिए , अब इसमें कटी हुई पत्तागोभी , शिमला मिर्च और गाजर डाल दीजिए , सब्जियों को saute कर लीजिए , सब्जियों को ज्यादा पकाना नहीं हैं इन्हे क्रन्ची रखना हैं , क्योंकि क्रन्ची सब्जियों का टैस्ट चाउमीन में बहुत ही बड़िया लगता हैं |
-
अब इसमें उबली हुई चाउमीन डाल दीजिए , अब इसमें स्वादानुसार नमक डाल दीजिए काली मिर्च पाउडर पनीर और बारीक कटा हुआ हरा प्याज डाल दीजिए , अब इसमें सोया सॉस , ग्रीन चिल्ली सॉस , विनेगर , और अजीनोमोटो डाल दीजिए |
-
अब चाउमीन को अच्छे से मिक्स कर दीजिए बड़िया सी वेज स्ट्रीट स्टाइल चाउमीन बनकर तैयार हैं , गरमा गरम चाउमीन enjoy कीजिए |